मुजफ्फरनगर: शाहपुर पुलिस ने बसी नहर की पुलिया पर लाखो की शराब पकड़ी

मुजफ्फरनगर। नशा तस्कर एवं नशाखोरी के विरुद्ध जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। जनपद के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही शराब को जप्त करते हुए दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शातिर अवैध शराब तस्करों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 440 पेटी एवं एक कैंटर बरामद किया है।

मंगलवार को शाहपुर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बसी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। शाहपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 16 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध शराब तस्करों की पहचान कपिल पुत्र चौधरी चरन सिंह निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा एवं नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव उमरा थाना हॉसी जनपद हिसार, हरियाणा के रुप में हुई है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए शातिर अवैध शराब तस्करों ने बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों में शराब को खरीदते हैं और कैंटर में भरकर उनको जरूरत के हिसाब से महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी मुनाफा होता है उसको आपस में आधा-आधा बांट लिया जाता है। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उनके द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब में हरियाणा मार्का की पार्टी स्पेशल एवं मैंकडबल नंबर वन दो ब्रांड शामिल है। शाहपुर थाना पुलिस द्वारा दोनों अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here