मुजफ्फरनगर: कलक्ट्रेट में सपा का प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया। सपा कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित कार्यालय से कलक्ट्रेट तक जुलूस के रूप में पहुंचे।

सपा ने नौ अगस्त को जिले में 50 स्थानों पर जन पंचायतों का आयोजन किया था। इन पंचायतों में जो जनता की जो शिकायतें आईं उनके निराकरण की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिले की 15 बड़ी जनसमस्याओं को लेकर सपा कार्यालय महावीर चौक से कचहरी मुख्यालय तक प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनसमस्याओं के विकराल होने से जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी इस पर खामोश नहीं रहेगी तथा जनता के हितों के लिए सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता राकेश शर्मा, सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी दादि ने विचार रखे।

ज्ञापन में जिले में बारिश व बाढ़ से किसानों की फसल तबाह होने व उनके पशुओं की मौत पर निष्पक्ष सर्वे कराकर उचित मुआवजे व बारिश के कारण गरीबों के मकान ध्वस्त होने पर उनको मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने तथा बुढ़ाना क्षेत्र की बजाज शुगर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान दिलाने आदि की मांग रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here