मुजफ्फरनगर: एलएलबी की मेरिट को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु मेरिट जारी करने में हो रहे विलम्ब के संबंध में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम प्राचार्य डॉ. संजीव मित्तल को ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि इस वर्ष पीजी पाठ्यक्रमों व एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु 5 अक्टूबर तक पंजीकरण कराए गए थे,  जिसमें पीजी पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी होकर प्रवेश भी पूरे हो चुके है, परन्तु एलएलबी की अभी तक पहली मेरिट भी जारी नहीं हुई है, जबकि अब नवंबर माह का दूसरा सप्ताह भी समाप्त होने को है और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होकर समाप्त होने में लगभग 1 माह का समय लग जाता है, जिससे एलएलबी का सत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है, उधर चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा एलएलबी की  प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने मांग की है कि जिस किसी भी कारणवश एलएलबी प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया विलंबित की गयी है। उस कारण का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये और एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश जल्द से जल्द प्रारम्भ किये जाये।
 

उपरोक्त मांग का संज्ञान लेते हुए छात्र हित में 4 दिवस के अंदर इस समस्या का निस्तारण करे अन्यथा डीएवी कॉलेज छात्रसंघ व सभी विद्यार्थी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे, जिसका पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा। इस अवसर पर उनके साथ में मुख्य रूप से कपिल कुमार, अंकुर, अमित, कन्हैया, आकाश, मनीष, फजल, राशिद तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here