मुजफ्फरनगर:चोरी का खुलासा न होने पर दी धरना प्रदर्शन की धमकी

मुजफ्फरनगर, रतनपुरी। रतनपुरी स्थित बारात घर में भारतीय किसान यूनियन (युवा) की नवगठित कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में संगठन के विस्तार के साथ साथ खतौली तहसील और खतौली, रतनपुरी थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया।
भाकियू के जिलाध्यक्ष (युवा) कपिल सोम ने 11 दिसंबर की रात रतनपुरी निवासी मोहन की मोबाइल की दुकान में हुई दो लाख की चोरी के खुलासे को लेकर आक्रोश जताया। बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय पुलिस को मोबाइल की दुकान में चोरी के खुलासे के लिए एक हफ्ते का समय दिया। चोरी का खुलासा न होने पर भाकियू द्वारा रतनपुरी थाने पर धरने-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई। युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने कहा कि तहसील खतौली के अलावा खतौली और रतनपुरी थानों पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जल्द ही तहसील खतौली में भाकियू के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इसके उपरांत संगठन के विस्तार की दृष्टि से जिला युवा कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी करते हुए बिट्टू ठाकुर को युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ, सुमित को युवा तहसील अध्यक्ष सदर, गुलाब चौधरी को युवा ब्लाक अध्यक्ष शाहपुर, मोनू चौहान को युवा जिला सचिव, ठाकुर दुष्यंत राणा को युवा जिला महासचिव, पुनीत भारद्वाज को युवा जिला उपाध्यक्ष और माजिद राणा को युवा जिला प्रवक्ता मनोनीत किया।
संचालन डॉ. प्रमेंद्र ढाका ने और अध्यक्षता परमानंद महाराज ने की। मौके पर खतौली ब्लाक अध्यक्ष सतेंद्र चौहान, युवा ब्लाक अध्यक्ष मोनू ठाकुर, बूटा सिंह, खालिद गुर्जर, नीरज पहलवान, जुल्फकार छोटा, सुरेश भगत जी, बिट्टू ठाकुर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here