पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई है। वेस्ट यूपी में हालांकि कई जिलों में आज इंद्र देवता मेहरबान हुए। यहां सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में जमकर बारिश हुई। वहीं मेरठ में गर्मी और उमस बरकरार है। माैसम विशेषज्ञों की मानें तो मेरठवासियों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
बारिश न होने से उमस के साथ गर्मी में इजाफा हो रहा है। मेरठ की बात करें तो यहां मंगलवार को दिन का तापमान बढ़कर फिर से 36 के पार पहुंच गया। दिनभर मौसम बदलता रहा, लेकिन बारिश न होने से मायूसी ही हाथ लगी। सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में शहर और देहात सभी जगह बारिश हुई।
मेरठ और आसपास के जिलों में मंगलवार को दोपहर के समय आसमान में काले बादल मंडराए, लेकिन इस बार भी मायूसी हाथ लगी और बदरा बिन बरसे निकल गए। बुधवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिनभर उमसभरी गर्मी के कारण पसीने छूटते रहे।
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और जमकर बारिश हुई। बारिश से हालांकि विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई, मुजफ्फरनगर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सहारनपुर में बच्चे बारिश में नहाते नजर आए।
मेरठ के कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश कम होगी और गर्मी का असर बढ़ेगा। कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।