पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। उत्तराखंड के खानपुर थाना क्षेत्र से लापता एक युवक का शव बुधवार को सोलानी नदी में उतराता मिला। मृतक की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई, जो हरिद्वार जनपद के गांव उदियावाली का निवासी था।

मिली जानकारी के अनुसार, हरदीप सिंह 10 जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। परिजनों ने 12 जुलाई को थाना खानपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी और तभी से उसकी तलाश की जा रही थी।

नदी में मिला शव, पुलिस ने की शिनाख्त
बुधवार शाम पुरकाजी थाना क्षेत्र के रतनपुरी गांव के पास ग्रामीणों ने सोलानी नदी में एक शव बहता देखा। सूचना मिलते ही पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची। तेज बहाव के बावजूद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की, जो हरदीप सिंह के रूप में हुई।

स्वजन ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने नियमानुसार पंचनामा भरने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह के अनुसार, युवक की गुमशुदगी उत्तराखंड के खानपुर थाने में दर्ज थी। घटना की सूचना संबंधित थाने को भी दे दी गई है।