खतौली। लाल दयाल पब्लिक स्कूल, दयालपुरम के उपप्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित शिकायत पत्र में स्कूल पर अवैध कब्जे की गंभीर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने मेरठ निवासी डॉ. मलय शर्मा, उनकी साली व स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत अन्य लोगों पर हमला कराने और स्कूल की संपत्ति हड़पने की मंशा जताई है।

शिकायत में राजवीर सिंह ने बताया कि संत बाबा लाल दयाल की स्मृति में स्थापित स्कूल के संचालन के दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि ममता दत्त शर्मा, पीटीआई, कुछ बाहरी व्यक्ति और अन्य कर्मचारियों ने एक साजिश के तहत उन पर हमला किया। इस घटना को एक माह से अधिक बीत चुका है, लेकिन मुख्य आरोपियों पर अब तक कोई प्रभावी पुलिस कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने सीओ रामाशीष यादव और थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा पर हमलावरों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में दी गई कई शिकायतों को भी नजरअंदाज किया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह हमला हुआ।

राजवीर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ममता दत्त शर्मा के बहनोई डॉ. मलय शर्मा के खिलाफ मेरठ में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वे और उनकी पत्नी मृदुला शर्मा जमानत पर रिहा हैं। उनका कहना है कि डॉ. मलय शर्मा की पुलिस अधिकारियों से लगातार बातचीत होती रही है, जिससे पुलिस पर दबाव बना और निष्पक्ष जांच प्रभावित हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि अब ममता शर्मा और उनके सहयोगियों को मुकदमे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

जान का खतरा जताया
शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ममता दत्त शर्मा, डॉ. मलय शर्मा, मृदुला शर्मा, बीडी शर्मा, श्रेया, यशा, सुशील शर्मा, अभिषेक शर्मा, डॉ. अनुश्री, मयंक दत्त, शशांक दत्त, अंकित प्रताप, श्रीकांत, सबा और आशीष चौधरी से जान का खतरा है और उन्होंने हत्या की साजिश की आशंका जताई है।

घटना का विवरण
19 मई को राजवीर सिंह पर स्कूल कार्यालय में हमला किया गया था। अगले दिन स्कूल चेयरमैन कर्मवीर सिंह ने थाना कोतवाली में प्रधानाचार्य ममता शर्मा, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइज़र श्रीकांत, पीटीआई आशीष, चालक अजीत, रोबिन, शिक्षिका शैली, प्रमोद, रवि मास्टर, पंकज और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अब तक की पुलिस कार्रवाई
कोतवाली पुलिस के अनुसार, ममता शर्मा और शैली को अदालत से स्थगन आदेश (स्टे) मिला है। जबकि आरोपी प्रमोद, अजीत और पंकज ने आत्मसमर्पण कर जेल चले गए हैं। रोबिन को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। वहीं रवि मास्टर, श्रीकांत और आशीष अब भी फरार हैं।

डॉ. मलय शर्मा ने दी सफाई
डॉ. मलय शर्मा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका स्कूल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि ममता शर्मा उनकी साली हैं, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार से इस प्रकरण में शामिल होने से इनकार किया।