मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए निकले पूर्व सांसद कादिर राना की गाड़ी पर बड़े आकार का झंडा लगा होने के कारण पुलिस ने सीज कर दिया। पूर्व सांसद ने वाहन की परमिशन होने का दावा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक हुई। कादिर राना ने कहा कि सपा के लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हो। बुलाओ किसे बुलाना है और फांसी दे दो मुझे।
उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के ससुर एवं पूर्व सांसद कादिर राना मंगलवार दोपहर चुनाव प्रचार के लिए अपने काफिले के साथ मोरना के चौधरी चरण सिंह चौक से गुजर रहे थे। पुलिस ने पूर्व सांसद की गाड़ी को रुकवा लिया। चौकी प्रभारी जोगेंद्र सिंह का कहना था कि गाड़ी पर लगा सपा का झंडा अधिकृत आकार से बड़ा था।
चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर गाड़ी को सीज़ कर दिया। इस पर कादिर राना भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जताई। चौकी प्रभारी के साथ पूर्व सांसद की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने पर पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर एकत्र हुए सपा समर्थक पूर्व सांसद को समझा-बुझाकर ले गए।
अब तक कादिर राना पर दर्ज हुए तीन मुकदमे
उपचुनाव के दौरान अब तक पूर्व सांसद कादिर राना पर पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला केस रामराज थाना क्षेत्र के फरीदपुर और दूसरा रहड़वा गांव के प्रकरण में लिखा गया था। इसके अलावा मंगलवार को भोपा थाना क्षेत्र में मुकदमा लिखा गया है।
चौकी इंचार्ज के खिलाफ चुनाव अधिकारी को पत्र
सपा समर्थकों ने मोरना चौकी इंचार्ज जोगेंद्र सिंह के खिलाफ एसएसपी अभिषेक सिंह और चुनाव अधिकारी एसडीएम जानसठ को पत्र भेजा। आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज सपा समर्थकों को परेशान कर रहे हैं। भाजपा-रालोद प्रत्याशी के लिए आमजन पर दबाव बना रहे हैं। रजनीश यादव, अंसार अंसारी, आदेश, इश्तकार, अजय ने पत्र भेजा।
हमारे खिलाफ साजिश कर रही पुलिस : राना
कादिर राना का कहना है कि पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है। बेवजह परेशान किया जाता है। कानून के हिसाब से सभी परमिशन ली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद चेकिंग के नाम पर सपा कार्यकर्ता परेशान किए जा रहे हैं।