मुजफ्फरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक मैं 35 करोड़ के विकास संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। वंदे मातरम के साथ शुरू हुई बैठक के दौरान मुस्लिम सभासदों के बैठे रहने पर विरोध जताया गया। बोर्ड बैठक के दौरान टैक्स वसूली संबंधी ठेके का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया।

बुधवार को नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर ईओ हेमराज सिंह ने 13 जुलाई को 60 प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी किया था। बुधवार को पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। कुछ मुस्लिम सभासदों के वंदे मातरम के दौरान बैठे रहने पर आपत्ति की गई।

महिला सभासद बॉबी सिंह ने नाराजगी जाहिर की। बोर्ड बैठक में सभासद अब्दुल सत्तार ने गोल मार्केट में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक रेस्टोरेंट मालिक द्वारा नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले को गंभीरता से उठाते हुए भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की।

सभासद राजीव शर्मा ने क्षेत्र के विकास को गति देने की मांग पालिकाध्यक्ष से की। बैठक के दौरान 15 करोड़ की लागत से शहर में 124 निर्माण कार्य कराए जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा वार्ड 19 में करीब 40 लाख के खर्चे से पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव पास हुआ। शहर में 5 नलकूप लगाए जाने पर भी बोर्ड ने सर्वसम्मति दी।

सभासदों के विरोध पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रस्ताव संख्या 73 को निरस्त कर दिया। बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में ऑटो रिक्शा लाइसेंस शुल्क, बालू से शुल्क वसूली, पार्किंग आदि वसूली के ठेके को रोक दिया गया। बैठक के दौरान सभासद नौशाद खान, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अनु कुरैशी आदि शामिल रहे।