मुजफ्फरनगर के नई मण्डी पटेलनगर स्थित 90 वर्ष पुराने प्राचीन सिद्ध पीठ कालूराम शिव मंदिर में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसके उपरांत श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वार्ड सभासद सीमा जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम शुरुआत किया। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिला और पुरुष शामिल रहे।

नई मण्डी पटेलनगर स्थित माढी की धर्मशाला के पास प्राचीन कालूराम शिव मंदिर में गुरुवार को श्रीमद भागवत कथा का श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण वातावरण के बीच शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नई मण्डी पटेलनगर से सवेरे भव्य कलश यात्रा निकल। जो मण्डी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां पर कलश स्थापना के उपरांत मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वार्ड सभासद सीमा जैन ने फीता काटकर कथा का शुभारंभ किया। श्रीमद भागवत का पूजन किया। अतिथियों के साथ श्रद्धालुओं ने भी कथा व्यास महाराज मनीष कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद ग्रहण किया।

कालूराम शिव मंदिर के आचार्य मनोज शर्मा ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शाम को प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक शिव मंदिर में प्रतिदिन कथा व्यास मनीष कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सभासद सीमा जैन, सभासद मनोज वर्मा, सभासद पति विकल्प जैन, आचार्य मनोज शर्मा, भाजपा नेत्री सीमा गोस्वामी, पुरूषोत्तम दास, शालू गोयल, रेखा मित्तल, नीलम गुप्ता, मंजू मित्तल, अंजलि गोयल, बबीता शर्मा, बेबी शर्मा, रश्मि, राधा, लाजवंती, सरला, मीरा, प्रीति गर्ग सहित सैंकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।