मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सुनियोजित विकास के लिए तैयार की गई महायोजना 2031 लागू कराने में जुटा है। महायोजना में 300 वर्ग किमी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को शामिल किया गया है। लगभग 40 प्रतिशत भूमि आवासीय क्षेत्र के लिए चिन्हित की गई है। 18 दिसंबर की बोर्ड बैठक के बाद प्रेजेंटेशन होगा। काली नदी क्षेत्र में हरित पट्टी विकसित करने का प्रस्ताव आसपास और शहर के सुनियोजित विकास के लिए महायोजना 2031 का खाका खींचा गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद महायोजना में दिये गए प्रस्तावों को शासन की हरी झंडी मिलने वाली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष महायोजना 2031 का प्रजेंटेशन होगा। एमडीए वीसी कविता मीणा महायोजना के प्रमुख बिंदुओं को सीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। जिसके लिए एमडीए को शासन की ओर से प्रजेंटेशन की तिथि निर्धारित करने का इंतजार है। महायोजना का खाका खींचते समय शहर की बढ़ती जनसंख्या का विशेष ध्यान रखा गया है। अनुमान लगाया गया है कि 2031 तक शहर की जनसंख्या लगभग 6.5 लाख तक पहुंच जाएगी। उसी आधार पर महायोजना में 40 प्रतिशत भूमि आवासीय क्षेत्र के लिए प्रस्तावित है।