मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार को नितिन उर्फ टोनी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 42 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि देर रात हुई छापेमारी में गउशाला रोड निवासी नितिन, पचैंडा निवासी अभिनव उर्फ शुभम और पचैंडा कलां निवासी हिमांशु को पकड़ा गया। सीओ मंडी राजू साव की मौजूदगी में तलाशी के दौरान 41.68 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ।

पूछताछ में अभिनव और हिमांशु ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नितिन से स्मैक खरीदते थे। नितिन ने बताया कि वह मंगलौर के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई करता था।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि नितिन लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और इस अवैध धंधे से उसने काफी धन कमाया। नितिन पहले पुलिस का करीबी माना जाता था और कई पुलिस कार्रवाइयों में शामिल रहा, लेकिन अब वह खुद कानून का उल्लंघन करने वाला अपराधी बन गया है।