मुजफ्फरनगर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति चरमरा गई है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी बिजली व्यवस्था को सुधारने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

शहर के मिमलाना रोड और रोहाना क्षेत्र के बिजलीघरों से बीते एक सप्ताह से लगातार आपूर्ति बाधित बनी हुई है। रविवार को तो स्थिति और भी बदतर हो गई जब पूरे दिन दोनों बिजलीघरों से सप्लाई बंद रही। इससे न सिर्फ लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी, बल्कि पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है।

सरकार की ओर से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार की जाए और बिना पूर्व सूचना के कोई कटौती न हो। इसके बावजूद अघोषित कटौती आम बात बन चुकी है। रात में कई बार सप्लाई रोकी जाती है, जबकि दिन में कुछ ही घंटे बिजली मिल पाती है।

इस स्थिति से नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में फोन रिसीव नहीं किए जाते या संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जनाक्रोश सड़कों पर दिखाई दे सकता है।