मुजफ्फरनगर (बुढाना)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िताओं के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति ने बुढाना कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय भतीजी को बीते रात गांव के ही बाबू उर्फ प्रदीप और गौरव नामक युवकों ने बहला-फुसलाकर खेतों के पास बने एक पशु फार्म पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और वारदात के बाद फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित किशोरियों को आवश्यक सुरक्षा व सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। मामला संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।