मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लॉक के अलावलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार मिश्रा से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि बीडीसी सदस्य अजय कुमार सैनी द्वारा शिक्षकों को परेशान करने के कारण विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीडीसी सदस्य शिक्षकों की वीडियो बनाकर उन्हें डराता और अभद्र व्यवहार करता है। इस बारे में बीईओ अमरवीर सिंह को पहले भी अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत की अनदेखी के कारण मामला बढ़ता गया और शिक्षकों के कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई।
प्रधानाध्यापिका शिमला देवी और अन्य महिला शिक्षक वंदना बालियान ने बीएसए संदीप कुमार से भी मदद मांगी। बीएसए ने मामले की पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया। इसके बाद बुधवार को अलावलपुर की कई महिलाएं और पुरुष ग्रामीण DM और SSP कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अजय कुमार सैनी एमडीएम संचालन और अन्य मामलों में गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और शिक्षक-शिक्षिकाओं पर दबाव डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान और बीडीसी सदस्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रजनीकांत, नरेश चंद, शीशपाल, सोमदत्त, श्रवण, राजेश सैनी, धर्मपाल, देवीलाल, गौरव, सुधीर सैनी, अनु सैनी, विवेक सैनी, रविता, सुंदरी, सुशीला, देवेन्द्र, रवि सुरेश, ममता सहित कई अन्य लोग शामिल थे।