नवजोत सिद्धू ने प्रधान पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर सीएम मान को दी बधाई

पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा लेने के बाद नवजोत सिद्धू ने मौन व्रत रख लिया है। सिद्धू किसी से कोई बात नहीं कर रहे। उन्होंने सभी लोगों से दूरी बना ली है। वहीं बुधवार को ट्वीट के जरिए उन्होंने पंजाब के नए CM भगवंत मान को जरूर बधाई दी। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान ने नया एंटी माफिया युग की शुरूआत की है। उनसे लोगों को बहुत उम्मीदें हैं।

हार के जिम्मेदार बनाए गए सिद्धू
पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए नवजोत सिद्धू को जिम्मेदार बनाया गया है। सिद्धू पहले पूरी तरह से सक्रिय थे। जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी जगह चरणजीत चन्नी को 2022 का सीएम चेहरा बना दिया तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित हो गए। सिद्धू ने इतने बगावती तेवर दिखाए कि प्रियंका गांधी का मौजूदगी में रैली में बोलने तक से इंकार कर दिया। सिद्धू ने कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तरजीह दी। यही वजह है कि अब हाईकमान के आगे उनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है।

सिद्धू का सोनिया को भेजा इस्तीफा
सिद्धू का सोनिया को भेजा इस्तीफा

हार की जिम्मेदारी लिए बिना दिया इस्तीफा
नवजोत सिद्धू की CM चरणजीत चन्नी की सरकार के खिलाफ बयानबाजी को चुनावी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने गंभीरता से लिया। जिस वजह से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा ले लिया। हालांकि सिद्धू ने इस्तीफे में सिर्फ यही लिखा कि सोनिया के मांगने पर वह इसे दे रहे हैं। सिद्धू ने बतौर पार्टी होने के नाते जिम्मेदारी नहीं ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here