दिल्ली में कोरोना के करीब 700 केस, 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को पिछले 24 घंटों में करीब 700 मामले सामने आए हैं। वहीं पाजिटिविटी रेट भी 21 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। खास बात है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मौत दर्ज हुई है।

बता दें कि रविवार को कोरोना के 699 नए मामले सामने आए और 467 मरीज ठीक हुए। लेकिन चिंताजनक यह है कि कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई महीनों के बाद एक दिन में चार मरीजों की मौत का मामला सामने आया है।

हालांकि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चार में से एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण ही कोरोना है। तीन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है। उन्हें पहले से कोई अन्य गंभीर बीमारी थी। लेकिन इस माह अब तक कोरोना संक्रमित कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शनिवार के मुकाबले घटी संक्रमण दर

थोड़ी राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत से घटकर 21.15 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2460 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 25 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और आठ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पतालों में भर्ती कोरोना के कुल मरीजों में से 100 दिल्ली के और 26 मरीज बाहर के रहने वाले हैं।

शनिवार को आए 535 कोरोना के केस

खास बात है कि शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 535 केस मिले थे। वहीं, शुक्रवार को 733 कोविड संक्रमित मिले थे। गौरतलब है कि गुरुग्राम में रविवार को 217 नए मरीज मिले और 65 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर 11.46 दर्ज की गई। अप्रैल के नौ दिनों में 1284 नए मरीज मिल चुके हैं। 642 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 940 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here