प्रधानमंत्री मोदी के उपहारों की ई-नीलामी में नीरज चोपड़ा के भाले को मिली 1.5 करोड़ रुपए की बोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले प्रतिष्ठित उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में नीरज चोपड़ा के भाले को 1.5 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली मिली है. वहीं सजावटी गदा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, चरखा और घंटी जैसी चीजों को आधार मूल्य की तुलना में बोली मूल्य के मामले में सबसे ज्यादा बोली प्राप्त हुई है.

सरदार पटेल की मूर्ति (140 बोलियां), लकड़ी के गणेश (117 बोलियां), पुणे मेट्रो लाइन के स्मृति चिह्न (104 बोलियां) और विक्ट्री फ्लेम के स्मृति चिह्न (98 बोलियां) को सबसे अधिक बोलियां प्राप्त हुईं.

उच्चतम बोली मूल्य के मामले में पसंदीदा पसंद नीरज चोपड़ा का भाला (1.5 करोड़ रुपये), भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली बाड़ (1.25 करोड़ रुपये), सुमित एंटील की भाला (1.002 करोड़ रुपये), टोक्यो 2020 पैरालंपिक द्वारा ऑटोग्राफ किए गए अंगवस्त्र थे.

इससे पहले नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट (एनजीएमए) के महानिदेशक अद्वैत गणनानयक ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया था कि कुल 1348 उपहार हैं और बोली करोड़ों में लग रही है. इससे जमा राशि को प्रधानमंत्री नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा की सफाई को लेकर देंगे. ये तीसरा मौका है जब पीएम मोदी को मिले निशानी/स्मृति चिह्न की बोली लगाई गई है.

एक उपहार पर सौ से अधिक बोली

अद्वैत गणनायक ने बताया था कि कई ऐसे उपहार हैं जिसपर 100 से अधिक लोगों ने बोलियां लगाई है. ऐसे में ई-ऑक्शन के माध्यम से हमने तय किया है कि जो सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे ही वह उपहार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पॉपुलर कैटेगरी में नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू है. दोनों ने अपने जैबलिन और रैकेट प्रधानमंत्री को गिफ्ट किए थे जिससे उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था. उसे हर कोई खरीदना चाहता है.

हर उपहार का बेस प्राइस

अद्वैत गणनायक ने बताया था कि प्रधानमंत्री को मिले हर उपहार का एक बेस प्राइस तय किया है. अगर नीरज चोपड़ा के उस भाला की बात करें जिससे कि ओलम्पिक जीता था तो उसका बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. इसी तरह पीवी सिंधू के रैकेट का बेस प्राइस 80 लाख रुपए है. सुमित अंतिल का जैवलिन, पैरालंपिक खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ अंगवस्त्र, पैरालंपिक खिलाड़ी कृष्णा नागर के बैडमिंटन की कीमत सबसे अधिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here