बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने नेपाली युवक को पीट-पीटकर मार डाला

ग्रेटर नोएडा/दनकौर। कनारसी गांव में बृहस्पतिवार रात छह माह के बच्चे को अगवा करने के आरोप में नेपाल निवासी ननकू को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बच्चे के पिता नरेश को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दो ग्रामीणों ने भी ननकू के खिलाफ चोरी व बच्चे के अपहरण का आरोप लगाकर तहरीर दी है।

पुलिस के अनुसार, कनारसी गांव निवासी जगदीश नागर ने शिकायत दी है कि घर में रात करीब 9 बजे युवक घर में घुस गया था। उनके बेटे नरेश के छह माह के बेटे को युवक अगवा कर ले जाने लगा। जब बच्चा रोने लगा तो परिजन उठ गए और उन्होंने युवक को दबोच लिया। शोर मचाने पर ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। युवक पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से एक पेड़ से बांधकर पीटा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

कनारसी गांव के ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि नरेश के बच्चे के अपहरण से पहले ननकू उसके घर में घुस गया था। उन्होंने ननकू को चोरी करते पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस आरोपी को वाहन में बैठाकर कोतवाली ले जा रही थी तो आरोपी पुलिस के वाहन से कूदकर भाग गया। करीब दस मिनट बाद जगदीश के घर में पहुंचकर उनके पोते के अपहरण का प्रयास किया। इसी दौरान ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया। यदि उस वक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार नहीं होता तो शायद यह घटना नहीं होती।

मूलरूप से नेपाल के बांके जिला निवासी ननकू के भाई पंचराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ग्रेटर नोएडा में स्थित एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करता है। छोटा भाई ननकू गांव से बुधवार को ही उनके पास नौकरी करने आया था। बुधवार की दोपहर वह अचानक लापता हो गया था। वह उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह जानकारी मिली कि कनारसी गांव में ग्रामीणों ने ननकू की पीटकर हत्या कर दी है। उन्होंने बच्चे के परिजनों और अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

लॉकअप में दम तोड़ने की चर्चा

कनारसी गांव में चर्चा है कि सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई थी और लॉकअप में बंद कर दिया था। युवक की देर रात लॉकअप में ही मौत हो गई थी। इसके बाद आननफानन में पुलिस मृत अवस्था में ही चोर को इधर-उधर अस्पताल लेकर भागती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here