दिल्ली में नहीं खुलेगी अब नई शराब की दुकान, शराब पीने की उम्र भी घटाई

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में अब कोई नई शराब नहीं खुलेगी। साथ ही दिल्ली सरकार ने शराब पीने की उम्र भी अब 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी है। मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कोई नई दुकान नहीं खोली जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। नई आबाकारी नीति के तहत दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है, जिनकी वजह से शराब माफिया राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपना अवैध शराब कारोबार चलाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here