मेरठ में 18 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी

मेरठ। दिल्ली और एनसीआर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने मेरठ सहित एनसीआर के तीन जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। जिसके चलते नोएडा और गाजियाबाद में जहां 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं मेरठ में 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जाएगी।

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी तरह मुक्त रखा गया है। इनमें प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। सैनिटाइजेशन आदि के लिए रेस्टोरेंट्स को भी एक घंटे की छूट दी जाएगी। पंचायत चुनाव में लगे वाहनों के लिए भी छूट दी जाएगी। वहीं, मेरठ जिले के सभी शिक्षण संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, वह यथावत जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू का जीरो टॉलरेंस की नीति पर अनुपालन कराया जाएगा। मगर इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनसे अपील की जाएगी। पुलिस या प्रशासनिक स्तर पर ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे जनता में भय का माहौल बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here