नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को मेरठ से किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे गालीबाजी नेता श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार का रखा था। ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।  नोएडा पुलिस ने ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि उसपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। त्यागी को नोएडा पुलिस पिछले 3 दिनों से तलाश रही थी। दरअसल बीचे शनिवार सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें वह अपने ही सोसायटी की महिला से गाली गलौच करता नजर आ रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस तो उसकी सरगर्मी से तलाश है। पुलिस के उच्च पदस्थ अफसर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के बेहद करीब पुलिस टीम है। कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।

मामले को लेकर श्रीकांत त्यागी की तलाश में 12 एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। वहीं अब माना जा रहा है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के कुछ अफसरों पर भी एक्शन लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नोएडा विकास प्राधिकरण अफसरों पर एक्शन की तैयारी कर ली गई है। श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर जिन अफसरों ने चुप्पी साधी रही उनपर एक्शन होना तय है। यह भी कहना है की अफसरो का लापरवाही के चलते श्रीकांत की हिम्मत बढ़ती गई है।

एसटीएफ कर रही लगातार छापेमारी

आपको बता दें श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर माना जा रहा है कि एसटीएफ के कई दस्ते उसकी तलाश कर रहे हैं। वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर 12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है। इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है। मगर अभी तक श्रीकांत त्यागी का कोई पता नहीं लग पाया है तालाश जारी है।

उन्होंने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई की गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी पूरा सहयोग कर रही है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here