पायलट नहीं, सबसे बड़े गद्दार धारीवाल और महेश जोशी हैं: विधायक दिव्या

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने कहा, सबसे बड़े गद्दार शांति धारीवाल और महेश जोशी हैं। पायलट की अनबन गहलोत के साथ थी, लेकिन धारीवाल ने आलाकमान को आंख दिखाने का काम किया है। उन्होंने हाथ पटक-पटक कर कहा था कि हाईकमान कैसे नहीं मानेगा। उनकी इतनी हिम्मत हो गई कि हाईकमान को आंख दिखाते हैं।

उन्होंने कहा, सीएलपी लीडर ने बैठक आहूत की और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सभी को फोन कर सूचना दी। इसके बाद बैठक का मुख्य सचेतक बायकॉट करते हैं, क्या यह अनुशासनहीनता नहीं है। उनके साथ कोई विधायक नहीं है। सभी को धोखे से बुलाया गया और पुलिस लगा दी गई।

विधायक मदेरणा ने कहा, अपने कृत्यों को छुपाने के लिए माकन पर आरोप लगा रहे हैं। अब सब विधायक कह रहे हैं कि हमे इनके साथ नहीं हैं। मैं जोशी और धारीवाल के आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। विश्वसनीयता क्या है। उन्होंने ही फोन किया कि सीएलपी की बैठक में आना है। फिर वो ही मुझे कहे हैं कि सीएलपी की मीटिंग कहीं और होटल में रखी गई है। इस तरह से तो हमारी निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है।

पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के प्रश्न पर दिव्या ने कहा, आलाकमान चाहे जिसे मुख्यमंत्री बनाए, मैं उनके निर्णय के साथ हूं। उन्होंने साफतौर पर इनकार किया कि अजय माकन दिल्ली से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे। अगले ही दिन कई विधायकों ने मना किया है कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here