डॉक्टर वंदना की हत्या मामले में केरल के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी

केरल उच्च न्यायालय सोमवार को एक महिला डॉक्टर की हत्या के बाद उसके परिवार को मुआवजा देने वाली मांग की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसी को लेकर, उच्च न्यायालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को नोटिस जारी किया है।

बता दें, कोट्टायम जिले के कडुथुरुथी इलाके की मूल निवासी और अपने माता-पिता की इकलौती संतान डॉ. वंदना दास की कोल्लम जिले के एक तालुक अस्पताल में इलाज करने के दौरान हत्या कर दी गई थी। 

सोमवार को केरल उच्च न्यायालय उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें डॉ. वंदना दास के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है। इस पर अदालत ने केरल के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही याचिका को हत्या के बाद शुरू किए गए स्वत: संज्ञान मामले के साथ टैग करने का भी आदेश दिया है।

यह है मामला

अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने उसके घाव की मरहम-पट्टी करते वक्त कैंची और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर वंदना दास की हत्या कर दी थी। इसके बाद राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य पेशेवरों, मेडिकल इंटर्न, छात्रों और हाउस सर्जनों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने हड़ताल कर राज्य सरकार से अस्पतालों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से नया कानून लाए जाने की मांग की थी।

केरल में महिला चिकित्सक की हत्या के सनसनीखेज मामले की जांच जिला अपराध शाखा ने अपने हाथ में ले ली थी। कोल्लम में अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए निलंबित स्कूल शिक्षक संदीप ने बुधवार को उपचार के दौरान 23 वर्षीय डॉक्टर वंदना दास की सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी थी। उधर, युवा चिकित्सक की हत्या को लेकर राज्य में काफी आक्रोश है। चिकित्सकों के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्पताल सुरक्षा कानून में संशोधन करने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here