दिल्ली में कल से 25 रुपये किलो मिलेगा प्याज, जानिए कहां और कैसे खरीदें

टमाटर के बाद प्याज की कीमतें लोगों को ‘रुला’ रहीं हैं। दिल्ली में कई जगह प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो के पार बिक रहा है। ऐसे में सरकार ने टमाटर के बाद प्याज को भी सस्ती दर पर बेचने का निर्णय लिया है। एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेगा। एनसीसीएफ पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे खुदरा बफर प्याज का काम सौंपा गया है।

एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा है कि शुरुआत में दिल्ली में बफर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की जाएगी। जिसके तहत एनसीसीएफ की मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे अधिक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपने दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा।

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया है। इस वर्ष बफर के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने का भी निर्णय लिया गया है। एनसीसीएफ ने ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है, इसके लिए वह काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here