मुरादाबाद में ओवैसी ने कहा – अपना नेता चुने मुसलमान

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि हक पाने के लिए मुसलमानों को अपना नेता चुनना होगा, वरना उनको किसी भी क्षेत्र में भागीदारी नहीं मिल पाएगी। आज देश के जो हालात हैं उसके लिए भाजपा, कांग्रेस और सपा नेता जिम्मेदार हैं।

ओवैसी मंगलवार को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डींगरपुर में के आयोजित पार्टी के शोषित वंचित समाज सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भारत का संविधान बन रहा था तब हमारे अधिकारों को संविधान में रखा गया। डॉ. आंबेडकर ने कहा था कि मैंने तुम्हें वोट डालने का हक तो दे दिया, अब तुम अपनी कौम को मजबूत बनाओ।

औवेसी ने कहा कि उत्तराखंड में मुसलमानों को मिटाने की बात की जाती है लेकिन अफसोस अब तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक्सरसाइज तो बहुत करते हैं लेकिन यह क्यों नहीं बताते कि जो मुसलमानों को मिटाने की बात करते हैं, जो पूरे देश में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं, वे कौन से अखाड़े के लोग हैं।

मुस्लिमों से नेता चुनने को कहता हूं तो सबको होता है पेट दर्द

ओवैसी ने कहा कि ओवैसी अगर मुसलमानों से अपना नेता चुनने को कहते हैं तो सबके पेट में दर्द हो जाता है लेकिन अगर मुसलमानों ने अपना नेता नहीं चुना तो हमारी कोई पहचान नहीं रहेगी। अगर अपना नेता चुनना है तो मजलिस को वोट देना है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को आप जिताकर भेजते हैं उनको मुसलमानों की फ्रिक नहीं रहती बल्कि उनको अखिलेश और बहनजी की नाराजगी से मतलब रहता है।

भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह विफल

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। विकास के नाम का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है। सम्मेलन में हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद अंसारी, महाराष्ट्र के पूर्व विधायक वारिस पाठन, पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति हाफिज मोहम्मद वारिस, प्रदेश महासचिव यूथ एहतेशाम मंसूरी, प्रदेश सचिव इमरान बॉबी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जकी रईनी वकी रशीद, डॉ. छुट्टन खां, बीएस बिंद्रा, कंचन सिंह, साजिद सैफी, मोहम्मद आजम मंसूरी, मोहम्मद मशरूर, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here