पीएम की सुरक्षा में चूक: चन्नी पर बरसे नेता

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार घिरती नजर आ रही है। भाजपा शासित राज्यों के सीएम से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया। सबसे तीखा हमला असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की तरफ से आया, जिन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उधर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। 

मीनाक्षी लेखी का आरोप- किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका पीएम का काफिला


नड्डा जी ने पंजाब सीएम को फोन किया, उन्होंने जवाब नहीं दिया। इनके लिए तो बहुत आसान था कि पीएम को पहुंचने देते। प्रधानमंत्री की गाड़ियां रोकी गईं। ये रैली को विफल करने की कोशिश है। ये किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जिन्होंने ये काम किया।

असम सीएम बोले- चन्नी ने मामले पर ध्यान नहीं दिया, यह ज्यादा चिंताजनक


असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इस घटना को लेकर कहा, “यह शर्मनाक है कि पंजाब के विकास के लिए योजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया। यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है और पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर गौर न करना पूरी घटना को और गंभीर बनाता है।” उन्होंने आगे कहा, “आज की घटना बताती है कि कांग्रेस विकास में कम रुचि रखती है और सिर्फ राजनीति करना चाहती है। एक सीमाई राज्य में इस तरह की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।”

मध्य प्रदेश के सीएम ने गांधी परिवार पर बोला हमला


उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी कर पंजाब सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की है। देश की जनता इसके लिए उसे कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी। देश की करोड़ों जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। भगवान को धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है। वरना, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वह इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। 

सिरसा बोले- ISI-पाकिस्तानी आतंकियों का रास्ता क्यों अपना रही पंजाब कांग्रेस


उधर भाजपा के एक और नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस आखिर क्यों आईएसआई और पाकिस्तानी आतंकियों का रास्ता अपना रही है? उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के काफिले में सुरक्षा चूक गंभीर चिंता का मामला है। यह पंजाब कांग्रेस की तरफ से पहले ही सुनियोजित था, ताकि सिखों की छवि खराब की जा सके और राज्य में अशांति पैदा हो। पंजाब के भविष्य के लिए काफी चिंतित हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here