पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, राजौरी में सेना के 2 जवान शहीद

पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। शुक्रवार को उसने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तारी फायरिंग का जवाब देते हुए नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गंभीर चोटों के कारण दोनो बहादुर जवान शहीद हो गए। 

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान की सेना ने आज राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें भारतीय सेना के दो जवान- नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफ़लमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की। प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस फायरिंग का करारा जवाब दिया। इस दौरान गोलियां लगने से सेना के दो जवान नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों जवानों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। भारतीय सेना भड़कावे की इस कार्रवाई का पुरजोर जवाब दे रही है।

इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से परिम्पुरा इलाके में आतंकवादियों ने सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) पर गुरुवार को हमला कर दिया, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए। पुलिस ने बताया कि परिम्पुरा के भीड़-भाड़ वाले खुशीपुरा इलाके में दोपहर के समय वैन में सवार दो-तीन आतंकवादियों ने क्यूआरटी टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि हमले में दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें नजदीकी शरीफाबाद शिविर में सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here