एचआरटीसी की बस का चलते-चलते खुल गया टायरों का हिस्सा, बड़ा हादसा टला

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एचआरटीसी की सेमी डिलक्स बस का चलते-चलते पिछले टायरों का पूरा हिस्सा ही खुल गया और बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर धड़ाम करके आ गिरी। गनीमत यह रही कि बस नियंत्रित हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस में बैठाकर आगे भेज दिया गया है।

हादसे के बाद नियंत्रित हो गई बस
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस आज सुबह जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी। नेरी के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक बस के पिछले वाले टायरों का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। हादसे के बाद बस नियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा टल गया।

क्या बोले एचआरटीसी मंडी के डीएम
वहीं, जब इस बारे में एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जो हिस्सा खुला है उसे डिफरेंशियल टयूब कहा जाता है। अमूमन यह खुलती नहीं है, लेकिन यह किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। टेक्निकल टीम को मौके पर भेज दिया गया है। सारी विषय की जांच की जा रही है। सभी सवारियों को निगम की दूसरी बस में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here