Petrol Price Today: पेट्रोल 108 व डीजल 100 के पार,

Petrol Diesel Price Today 18th June 2021: आज  सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो कर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, डीजल 28 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108 और डीजल 100 के पार बिक रहा है। अगर उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो राजस्थान में पेट्रोल करीब 14 रुपये महंगा है। लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 रुपये लीटर बिक रहा है। बता दे पिछले 27 दिनों में पेट्रोल 6.61 रुपये और डीजल  6.91 रुपये महंगा हो चुका है। जहां तक रेट की बात है तो  देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर108.07100.82
अनूपपुर107.7198.74
रीवा107.3498.41
परभणी105.3895.89
इंदौर105.296.44
जयपुर103.5796.69
दिल्ली96.9387.69
मुंबई103.0895.14
चेन्नई98.1492.31
कोलकाता96.8490.54
भोपाल105.1396.35
रांची92.9192.57
बेंगलुरु100.1792.97
पटना9993.01
चंडीगढ़93.2287.34
लखनऊ94.1488.1

मुंबई और हैदराबाद के बाद बेंगलुरु तीसरा महानगर, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार

मुंबई और हैदराबाद के बाद बेंगलुरु तीसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है।  राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर है। मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं। इसी वजह से अब आठ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

 कर्नाटक के कई जिलों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को छू गया था। राज्य की राजधानी बेंगुलरु में पेट्रोल शुक्रवार को 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया।  शहर में अब पेट्रोल 100.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु तीसरा महानगर है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला है। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। इस समय मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।  जहां लेह में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका था, वहीं श्रीनगर में शुक्रवार को यह इस आंकड़े के पार निकल गया

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here