PM मोदी ने 10वीं के नतीजे आने पर छात्रों को दी बधाई, बोले- “मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने सफलतापूर्वक पास की परीक्षा”

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को घोषित कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दसवीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक पास किया है. छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE Class 10 Result 2021) चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया था. छात्र वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र SMS की मदद से आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

99.04 प्रत‍िशत छात्र हुए पास

इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं. इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं. सीबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे से पहले की थी. सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर रिजल्ट की घोषणा से 1.30 घंटे पहले ही बताया कि आज परिणाम जारी किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here