ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकटः वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की राजनीति में नई उथलपुथल मच गई है। वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने पीएम बोरिस जॉनसन की लीडरशिप का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।

इससे पहले जॉनसन ने अपने एक मंत्री पर यौन दुराचार की शिकायत से जुड़े नवीनतम मामले के लिए माफी मांगने की कोशिश की थी। इन दोनों के इस कदम से पीएम जॉनसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो पहले ही संकट से घिरे हैं। 

साजिद जाविद का पीएम जॉनसन पर निशाना 
साजिद जाविद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक श्रृंखला के बाद जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता में विश्वास खो दिया है। उन्होंने कहा कि वह अब अच्छे विवेक से काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई सांसदों और जनता ने जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here