प्रयागराज : पांच करोड़ रंगदारी मांगने में अतीक के बेटे अली समेत दो पर चार्जशीट

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली समेत दो के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में चार्जशीट लगा दी गई है। विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेली पुलिस ने की है। अतीक के खिलाफ भी विवेचना पूरी हो चुकी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई जाएगी। करेली थाने में दर्ज मुकदमे में सात महीने से फरार चल रहे अतीक के छोटे बेटे अली ने इसी साल 30 जुलाई और अमन ने 16 अगस्त को इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने उनका रिमांड भी बनवा लिया था। 

जेल में जाकर बयान दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना में जुटी थी, जो अब पूरी हो गई है। विवेचना के दौरान दोनों पर मुकदमे में लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। इसी आधार पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। यही नहीं अतीक के खिलाफ भी विवेचना पूरी हो गई है। जल्द ही उसके खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विवेचना के क्रम में जो भी तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 

तीन आरोपी अब भी फरार
इस मामले के तीन आरोपी असाद, आरिफ उर्फ कछौली व तालिब अब भी फरार हैं। नौ अक्तूबर को उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। तीनों नौ महीने से पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पिछले साल 31 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को उनकी तलाश है।

अतीक समेत नौ हुए थे नामजद
जीशान ने करेली थाने में अतीक व उसके बेटे अली समेत नौ लोगों पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। अतीक, अली व अमन जेल में हैं लेकिन असाद, कछौली व विवेचना से प्रकाश में आया अभियुक्त तालिब अब तक फरार है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here