हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ‘प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’

हरियाणा में ‘प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’ लॉन्च हो गया है। सरकार ने हर शहर को ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’ बनाने की मुहिम के तहत यह कार्रवाई शुरू की है। इससे सरकार के प्रॉपर्टी पोर्टल पर 88 शहरों का डेटा अपलोड हो सकेगा। लोग घर से ही कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर पाएंगे। इससे प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही उनमें होने वाली गड़बड़ियों में रोक लग सकेगी।

पोर्टल के जरिए अपनी प्रॉपर्टी के डेटा की वेरिफिकेशन http://ulbhryndc.org पोर्टल पर की जा सकती है। पोर्टल में प्रॉपर्टी डेटा में सुधार के विकल्प भी दिए गए हैं।

15 मई तक ही कर सकते हैं वेरिफिकेशन
कोई भी प्रॉपर्टी धारक अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक माह अर्थात 15 मई तक वेरीफाई कर सकता है। सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए यह एक सुनहरा अवसर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर पर बैठे ही लोग प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकते हैं।

टैक्स चोरी के मामले रुकेंगे
विभाग के अधिकारियों की माने तो नए नियम का उद्देश्य प्रॉपर्टी टैक्स चोरी रोकने के अलावा प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त में तरह-तरह की गड़बड़ियों पर अंकुश लग सकेगा। कई बार लोग प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराते समय रजिस्ट्री किसी और की या कम-ज्यादा जगह की करा लेते हैं, लेकिन अब काफी हद तक इस पर रोक लगेगी।

इन्हें हो सकती है परेशानी
नए नियम आने के बाद से अब उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी, जिन लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने के बाद नगर पालिका के रिकॉर्ड में अब तक अपनी संपत्ति का ब्योरा दर्ज नहीं करवाया है। अब तक असेसमेंट के मुताबिक रजिस्ट्री कर दी जाती थी, लेकिन अब इसमें परेशानी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here