पंजाब चुनाव: मुख्यमंत्री पद के नाम पर केजरीवाल ने कहा – जनता ही बताएगी नाम

पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेल दिया। गुरुवार को उन्होंने मोहाली क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से अगले हफ्ते सीएम चेहरे का एलान कर दिया जाएगा। लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा, यह जनता तय करेगी। इसके लिए जनता अब अपनी राय दे पाएगी। इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है। 17 नवंबर तक लोगों को इस पर राय देनी होगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोगों को संदेह है कि अरविंद केजवरीवाल मुख्यमंत्री की दौड़ में होंगे लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर देखने में आया कि पार्टियों के बड़े नेता अपने बेटे, बहू या अपने घरवालों को सीएम बना देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान हमारे बहुत प्यारे नेता हैं। मेरे छोटा भाई की तरह हैं। आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। हम तो अपने कमरे में बैठकर कह रहे थे कि भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित कर देते हैं लेकिन इस पर भगवंत मान की राय थी कि आम लोगों से हमारी पार्टी बनी है। ऐसे में यह काम भी आम जनता को सौंपा जाएगा। 

केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब सीएम का चेहरा जनता खुद तय करेगी। लोगों सीएम चेहरे के लिए 70748 70748 नंबर पर फोन, एसएमएस, अपनी आवाज रिकॉर्ड कर छोड़ सकते है। इस नंबर पर 17 तारीख को शाम पांच बजे तक लोग राय दे पाएंगे। जो जनता की पसंद होगी, उसी चेहरे को सीएम चेहरा बनाया जाएगा।  केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नेता बाहर का हुआ तो भगवंत मान उसे आगे लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने हाथ काट दिए हैं। अब जनता ही सब कुछ तय करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी सर्वे में आम आदमी पार्टी सबसे पार्टी बनकर उभर रही है। किसी में 57 तो किसी सर्वे में 58 सीट मिल रही है। जबकि किसी में साठ सीट दिखा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि बस मंजिल पर पहुंच ही गए हैं। बस एक या दो सीट का मसला है। ऐसे में एक तो मैं अपने सारे वालंटियरों से कहना चाहता हूं कि वे आखिरी धक्का मार दें, बस सरकार बन जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह वोटिंग वाले दिन जमकर मतदान करें। साठ सीट नहीं बल्कि अस्सी सीट चाहिए। ऐसे में सारे वोटर भी जमकर मेहनत करो व प्रचार करो। 

आप नेता भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां लोगों पर सीएम थोपती है। वह कोटे से तय करती है। लोगों को बांटती है। सीएम ने लोगों के सुख दुख में काम आना होता है। सीएम पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है। ऐसे में नंबर जारी करने का फैसला लिया है। इसमें कॉल, व्हाहटसएप या मैसेज पर राय दे सकते हैं। इसी डॉटा के आधार पर अगला सीएम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन पर विश्वास दिलाया इसके लिए सबका धन्यवाद किया है।

आरोप नहीं, सबूत देते है तो करेंगे कार्रवाई

आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने आदि के लगे रहे आरोपों के संबध में पूछे गए सवाल में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वह सबूत लेकर आएं। उन्होंने साफ किया कि वह आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे। जहां तक खरड़ में चुनाव आचार संहिता तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से अपना जवाब भेज दिया गया है।

पंजाब का भला सोचने वालों को एक मंच पर आना चाहिए

सीएम की पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में केजरीवाल ने कहा कि इस समय पंजाब में कुछ नहीं चल रहा है। साढ़े तीन करोड़ पंजाब के लोग भी सुरक्षित नहीं है। लेकिन उनकी सरकार आने पर सबकुछ सही हो जाएगा। आम जनता से लेकर से पीएम तक सुरक्षित होंगे। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा और आप को एकजुट करने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री निर्णायक भूमिका निभा सकती है तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो अच्छा है। जो भी पंजाब के भले के लिए काम कर है, उन्हें एक मंच पर आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here