पंजाब: गैंगस्टर अंकित राणा गिरफ्तार, बलटाना मुठभेड़ से हुआ था फरार

पंजाब के होटलों से हफ्ता वसूली और फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के सक्रिय गैंगस्टर अंकित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी साल 17 जुलाई को बलटाना की फर्नीचर मार्केट में होटल रिलेक्स इन में अंकित राणा और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में अंकित राणा मौके से फरार हो गया था, जबकि यहां पर उसको पकड़ने के लिए सात दिन होटल की रेकी की गई थी। बावजूद इसके वह फरार हो गया था लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। हालांकि पुलिस बता रही है कि अंकित राणा को जीरकपुर में पटियाला चौक से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसको हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

बलटाना में रंगदारी के लिए हथियारों से लैस पहुंचे थे 10 गैंगस्टर
इसी साल 17 जुलाई को होटल से रंगदारी लेने हथियारों से लैस 10 गैंगस्टर पहुंचे थे। इनमें से चार होटल की पहली मंजिल पर रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर से पैसे लेने पहुंचे थे लेकिन यहां पर पहले से ही घात लगाए बैठी एजीटीएफ की टीम ने उन्हें रोकने के कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गुर्गे की टांग में गोली लगी थी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास घूम रहे इनके अन्य गैंगस्टर मौके से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि इनमें अंकित राणा भी था जो फरार हो गया था और अब छह महीने के बाद अंकित राणा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। 

एक होटल से वसूलते थे 25 से 50 हजार रुपये हफ्ता
जीरकपुर में गैंगस्टर अंकित राणा अपने साथियों के साथ मिलकर हफ्ता वसूली कर रहा था। नाम न छापने की शर्त पर कुछ होटल मालिकों ने बताया कि हम अंकित राणा से काफी परेशान थे और होटल मालिकों से 25 से लेकर 50 हजार रुपये महीना वसूला जाता था। जो उन्हें देने में मुश्किल तो होती थी, लेकिन देना उनकी मजबूरी थी, क्योंकि पुलिस भी गैंगस्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जबकि कुछ होटल वालों ने शिकायत भी की थी लेकिन उल्टा उन्हें नुकसान हुआ। इस डर से वह हफ्ता देना ही ठीक समझते थे। उन्होंने बताया कि ज्यादा हफ्ता प्रवासी होटल मालिकों से ही लिया जाता था। लोकल और बड़े होटलों से वह हफ्ता वसूली नहीं करते थे।
 

गैंगस्टर अंकित राणा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया था। यहां से उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। अंकित राणा को बलटाना फर्नीचर मार्केट में मुठभेड़ के बाद से ही हम पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वह कई होटलों से हफ्ता वसूली करता था लेकिन अब उसे पकड़कर पुलिस पूरी जांच करने में जुटी हुई है। उम्मीद है कि उससे काफी कुछ पता चलेगा। -विक्रम बराड़, डीएसपी जीरकपुर एवं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here