पंजाब: अमेरिका में बैठा गैंगस्टर पवित्र सिंह का साथी गिरफ्तार

पंजाब की रोपड़ पुलिस ने हथियार व नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले गैंगस्टर पवित्र सिंह के साथी भारत भूषण पम्मी को चार पिस्टल व 34 कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीमों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत पुलिस कप्तान मनविंदरबीर सिंह और पुलिस उप कप्तान तलविंदर सिंह गिल, प्रभारी निरीक्षक सीआईए सतनाम सिंह की टीम ने वार्ड नंबर 6 मंडी अहमदगढ़ थाना शहर अहमदगढ़ जिला मालेर कोटला निवासी भारत भूषण पम्मी को गिरफ्तार किया जो आरोपी भगोड़े गैंगस्टर पवित्र सिंह निवासी ग्राम चौंदा जिला गुरदासपुर का साथी है। पवित्र सिंह अब कैलिफोर्निया (अमेरिका) का निवासी है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी भारत भूषण पम्मी के पास से .32 बोर की तीन पिस्टल, एक देसी पिस्टल और 34 कारतूस मिले हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाना शहर रोपड़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीसी एक्ट के तहत थाना अहमदगढ़ और लुधियाना में मामले दर्ज हैं। इसके बाद भारत भूषण पम्मी ने मादक पदार्थों की तस्करी के साथ हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी। एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। कई अहम खुलासे की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here