मोगा (पंजाब): पंजाबी अभिनेत्री तानिया कंबोज के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज के क्लीनिक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और अहम सफलता मिली है। विदेश में मौजूद गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के इशारे पर फिरौती न मिलने पर 4 जुलाई को की गई इस वारदात में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है।
पुलिस ने पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर शूटरों को हथियार पहुंचाने वाले व्यक्ति हरमीत सिंह उर्फ मीतू को गिरफ्तार किया है, जो जिला तरनतारन के पट्टी इलाके का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि मीतू लंडा गिरोह का सक्रिय सदस्य है और गैंग के लिए अपराधियों तक हथियार पहुंचाने का काम करता था।
इस मामले में पहले पकड़े गए चारों आरोपी छह दिन की पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि हरमीत को भी अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है।
इसके साथ ही मोगा पुलिस ने मार्च 2025 में दर्ज रंगदारी मांगने के एक मामले में लखबीर लंडा गिरोह के तीन और गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंगस्टर लंडा का मामा बलजिंदर सिंह शामिल है, जो पैसों के लेन-देन का पूरा हिसाब रखता था। दो अन्य आरोपी – गगनप्रीत सिंह (दातेवाल, मोगा) और लभप्रीत सिंह (खोसा पांडे, मोगा) – रंगदारी वसूली में सीधे तौर पर शामिल थे।