पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर गुजरात चुनाव पर टिकी हुई है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने अगले साल आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में मान सरकार मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही एक्शन में आ गई है. उन्होंने  25 हजार नौकरियों का रास्ता साफ करते हुए कई फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. 

इस बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी उपस्थित रहें. बैठक के दौरान केजरीवाल ने मान के काम की सराहना करते हुए कहा, 'भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया, 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.'

https://twitter.com/AHindinews/status/1505435925379448835?t=5sR1RGKlE9q_yBWrNFJxXQ&s=19

पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू

AAP विधायकों से वर्चुअल मीटिंग में बात करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई. 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है. 

बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है. अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं. '

https://twitter.com/AHindinews/status/1505437898191290368?t=2_5_dg9sw-5IkGF7SEHfmg&s=19

पहले दिन मान कैबिनेट ने क्या फैसले लिए?

पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह के कैबिनेट ने कुल 25 हजार नौकरियों के जरिए युवाओं को लुभाने की कोशिश की है. वहीं 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती से सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. उन्होंने 23 मार्च से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिसके जरिए  राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का संदेश मिलेगा. इससे पहले भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने शपथ लेकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया था.