लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स बम धमाका मामले में नामजद आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने भगोड़ा करार दिया है। एनआईए ने हैप्पी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। हैप्पी इस वक्त मलयेशिया में रहता है।
कोर्ट कांप्लेक्स के बाथरूम में बम लगाने वाले आरोपी ने अंतिम कॉल हैप्पी को की थी। हैप्पी अभी एनआईए की गिरफ्त से बाहर है और मलयेशिया में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। अब एनआईए ने उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एनआईए ने हैप्पी के पोस्टर कई सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। एनआईए ने आधिकारिक और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है और कहा गया है कि अगर कोई आरोपी के बारे में सूचना देता है तो उसका नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा एनआईए ने अखबार में भी विज्ञापन दिया है ताकि आरोपी के बारे में कोई ठोस सूचना मिल सके।
दरअसल, आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी अमृतसर के अजनाला के गांव मिआदी कलां का रहने वाला है। वह काफी समय पहले मलयेशिया चला गया था। सूत्रों से पता चला है कि बम धमाके की जांच में एनआईए को पता चला था कि कोर्ट कांप्लेक्स में बम लगाने वाले आरोपी ने अंतिम कॉल हैप्पी को की थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि आईईडी ब्लास्ट में हैप्पी का बड़ा हाथ है।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर 2021 की दोपहर को लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित बाथरूम के अंदर बम धमाका हुआ था। धमाके में बम लगाने वाले आरोपी के चिथड़े उड़ गए थे, वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए थे। जांच में पता चला था कि बम लगाने वाले पंजाब पुलिस का बर्खास्त सिपाही गगनदीप सिंह था। वह खन्ना का रहने वाला था।
यह भी पता चला कि बम धमाका में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) का इस्तेमाल किया गया था। पहले इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। बाद में एनआईए ने इस मामले को अपने हाथों में ले लिया था।