पंजाब के लुधियाना जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने सिर पर सब्बल से वार किया। हैरानी की बात यह है कि वह पति को अस्पताल लेकर पहुंची और उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना गांव फुल्लावाल की है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले सुरिंदर की बहन सुधा देवी को जब इसका पता चला तो उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है। इसके बाद थाना सदर की पुलिस ने सुधा की शिकायत पर उसकी भाभी गुड़िया और प्रेमी शैलेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। दोनों आरोपियों से थाना सदर की पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। 

थाना सदर के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सुरिंदर गुप्ता और गुड़िया की करीब आठ साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद आरोपी शैलेंद्र और गुड़िया के बीच संबंध बन गए थे। सुरिंदर को इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया। बार-बार समझाने के बाद भी गुड़िया सुरिंदर की बात नहीं मानती थी। 

गुड़िया ने प्रेमी शैलेंद्र के साथ मिल अपने पति को ही मौत के घाट उतार उसे रास्ते से हटाने की योजना रच डाली। दो दिन पहले आरोपियों ने सुरिंदर को योजना के तहत मारपीट कर उसके सिर पर सब्बल वार कर घायल कर दिया। इसके बाद वह अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पटियाला रेफर कर दिया गया। जहां घायल सुरिंदर की मौत हो गई। 

सुरिंदर की बहन को जब पता चला तो उसने सारी कहानी पुलिस को बताई। इसके बाद वह लुधियाना पहुंची और पुलिस ने सुधा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिवार को सौंप दिया जाएगा।