सहारनपुर में आफत बनी बारिश, सड़क टूटने से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा

सहारनपुर में मसखरा नदी में आए तेज बहाव के कारण चिलकाना से गंदेवड विकासनगर जाने वाली सड़क सुल्तानपुर के पास टूट गई है। सड़क टूटने से गंदेवड विकासनगर सहित खादर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। टूटी हुई सड़क के दोनों ओर लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए खड़े हुए हैं।

बता दें कि सहारनपुर में दो दिन लगातार हुई बारिश के बाद तमाम नदियां उफान पर हैं। महानगर से होकर गुजर रही ढमौला नदी और पांवधोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पांवधोई नदी का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया है।

सहारनपुर-अंबाला रेलवे ट्रैक दूसरे दिन भी बंद, ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
लगातार बारिश होने से अंबाला में टांगरी नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। अभी भी रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है। जिसकी वजह से सुपर, जनशताब्दी, कालका, श्रीगंगानगर, अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रही। इनके अलावा साथ से आठ ट्रेनों को वाया पानीपत से चलाया जा रहा है। बताया गया कि कई ट्रेनें लेट भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here