राजस्थानः सचिन की ताजपोशी से पहले गहलोत का ‘गेम’, 92 विधायकों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में गहलोत दल के 92 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार माने जाने वाले राजस्थान कांग्रेस के कुछ विधायक इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के आवास पहुंचे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन करने से पहले आज शाम सात बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस विधायकों के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के घर जुटने से नियत समय से डेढ़ घंटे बाद भी शुरु नहीं हो पाई, जिसके बाद बैठक को रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री निवास पर शाम सात बजे आयोजित इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर्यवेक्षक के रुप में जयपुर पहुंचे लेकिन बैठक शुरु होने से पहले गहलोत खेमे के विधायकों के धारीवाल के घर पहुंचने से यह बैठक शुरु होने में देरी होने लगी और बताया गया कि अब यह बैठ आठ बजे शुरु होगी लेकिन आठ बजे भी यह बैठक शुरु नहीं हो पाई।

हालांकि बैठक के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कई विधायक मुख्यमंत्री निवास पहुंच चुके है लेकिन धारीवाल के घर जुटे विधायक अभी मुख्यमंत्री निवास नहीं पहुंचने से इस बैठक में देरी हो रही है। धारीवाल के घर के बाहर एक बस खड़ी और माना जा रहा है कि शीघ्र ही विधायक इससे बैठक के लिए रवाना होंगे लेकिन अभी तो कई विधायक धारीवाल के घर पर आ रहे हैं। ऐसे में बैठक शुरु होने में कितना समय लगेगा कहा नहीं जा सकता। बताया जा रहा है कि धारीवाल के घर करीब 50 विधायक जुटे हैं। इनमें कुछ विधायकों को कहना है कि वे चाहते है कि गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और बैठक में सभी विधायकों की राय ली जाये और एक लाइन का प्रस्ताव नहीं लाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here