आर अश्विन की तीसरे टेस्ट में हुई वापसी, बीसीसीआई ने दी जानकारी

राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन अश्विन पारिवारिक इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. तीसरे दिन उनकी जगह फील्डिंग करने देवदत्त पडिक्कल मैदान में उतरे थे. लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन चौथे दिन से वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी है.

बीसीसीआई ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आर अश्विन तीसरे टेस्ट के चौथे दिन से टीम इंडिया में फिर से शामिल होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पारिवारिक आपातकाल के कारण संक्षिप्त अनुपस्थिति के बाद टीम में आर अश्विन की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अश्विन को पारिवारिक आपात स्थिति के कारण राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अस्थायी रूप से टीम से हटना पड़ा था.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशंसकों ने परिवार के महत्व को प्राथमिकता देतेहुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है. टीम और उसके समर्थक इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं.

बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट के दूसरे दिन 500 विकेट हासिल करने की उपलब्धि हासिल की थी. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम क्रिकेटरों ने उनको बधाई दी थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाले रविचंद्र अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं. इससे पहले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here