भारत बनाम इंग्लैंड: शुभमन गिल अपने लगातार दूसरे टेस्ट शतक से चूके

नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए. राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में वह 91 रन की पारी खेलकर एक गलत फैसले की वजह से आउट होकर वापस लौटे. पहली पारी में जैसे सरफराज खान को रवींद्र जडेजा के शॉट पर रन आउट होना पड़ा था वैसे ही यहां कुलदीप यादव के शॉट पर शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे.

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के एक और बैटर को अर्धशतक जमाने के बाद रन आउट होकर लौटना पड़ा. पहली पारी में नाकाम रहने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में शानदार 91 रन की पारी खेलकर वापस लौटे. विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में सेंचुरी जमाकर फॉर्म हासिल करने वाले इस बैटर को राजकोट में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होना पड़ा.

कुलदीप की गलती, शुभमन को सजा

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त रजत पाटीदार के आउट होने के बाद कुलदीप यादव को बतौर नाइट वॉचमैन के तौर पर उतारा था. मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर साझेदारी को 50 रन के पार पहुंचाया. एक बड़ा शॉट लगाने के बाद वह गेंद को देखते रह गए और शुभमन गिल दौड़ लगाकर आगे निकल गए और वापस लौटने में नाकाम रहे.

शतक से चूके शुभमन गिल

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर वापसी करने वाले शुभमन गिल राजकोट में 9 रन से सेंचुरी पूरा करने से चूक गए. 98 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से तीसरे दिन अपनी फिफ्टी पूरी करने वाले इस बैटर का शतक पक्का लग रहा था. जमकर बल्लेबाजी कर रहा यह बैटर दूसरी पारी के 64 ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. कुलदीप के शॉट को कप्तान बेन स्टोक्स ने पकड़ा और गेंदबाजी कर रहे टॉम हार्टली की तरफ फेंका. इसे उन्होंने जल्दी से लपका और स्टंप बिखेर दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here