नई दिल्ली: Realme अपनी 7 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 PRO दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे और इस बात की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास देखने को मिलेगा इन दोनों फोन्स में.
Realme 7 और Realme 7 PRO की लॉन्चिंग ऑनलाइन होगी. 3 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से आप इनका लॉन्च Realme के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर देख पायेंगे. हांलाकि फीचर्स के बारे में कोई खास जनकारी नहीं मिली है. लेकिन सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.
कंपनी ने जो फोटो शेयर की है उसके मुताबिक इस सीरिज के फोन्स में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. कंपनी का दावा है कि Realme 7 सीरीज स्मार्टफोन भारत में मौजूदा सबसे तेजी से चार्ज होने स्मार्टफोन होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 7 सीरीज में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
वहीं इस सीरिज के फोन्स में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रे 90Hz होगी. पावर के लिए फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. सोर्स के मुताबिक ये इन फोन की कीमतें 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.