लखनऊ सहित अनेक जिलों में बारिश से लोगो को राहत, किसानों के चेहरे खिले

लगातार गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों को बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने राहत दी है। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में हुई बारिश से लोगों की आस बंधी है कि मानसून देर से ही सही पर ठीक से बरसेगा। वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।

बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद ही आसमान में बादल मंडराने लगे और दो बजे के बाद से झमाझम बारिश हुई। हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की पोल खुल गई। लखनऊ में जगह-जगह जलभराव हो गया।

इसके पहले मंगलवार को लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद थी लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी बारिश नहीं हुई। मंगलवार की शुरुआत भी उमस, तीखी धूप के साथ हुई। बाद में बदली छा गई, हालांकि गर्मी का अहसास बना रहा। इस दौरान दिन का तापमान 38.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बारिश का मौसम बना रहेगा। जैसा पूर्वानुमान में कहा जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर के लिए भारी बरसात, गरज-चमक की चेतावनी जारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here