शिक्षिका से अभद्रता करने वाले तीन चतुर्थ कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षिका से अभद्रता का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। काॅलेज प्रशासन ने तीनों को नौकरी से निकाल दिया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड स्थित एक इंजीनियरिंग काॅलेज की एक शिक्षिका (प्रशासनिक अधिकारी) ने तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया कि वह कॉलेज का निरीक्षण करने जा रही थी। इसी दौरान कर्मचारी जोगेंद्र, प्रदीप सैनी और संदीप सैनी ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। उन्हें कमरे में खींच कर गलत हरकत की। शोर मचाने पर काॅलेज में मौजूद अन्य लोग उधर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। जाते समय तीनों आरोपी उसे धमकी देकर गए। पीडि़ता ने इस बारे में काॅलेज प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही नई मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। उधर, कॉलेज डायरेक्टर एसएन चौहान ने बताया कि तीनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया हैं। मामला पुलिस में दर्ज कराया गया हैं। पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here