रोहतक के होटल में लगी भयानक आग, शार्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा

रोहतक के जींद बाईपास पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट के चलते तीन मंजिला होटल में आग लग गई। आग लगने से होटल का आगे का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मिली जानकारी के अनुसार
फायर ब्रिगेड को दोपहर सूचना मिली जींद बाईपास चौक पर आरके होटल है। होटल में अचानक बिजली उपकरणों में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग अगले हिस्से में पूरी तरह फैल गई थी। पड़ोस के दुकानदारों में भी डर फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि होटल के बाहर खड़ी बाइक व स्कूटी भी चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल की तीनों मंजिल का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। 

जांच अधिकारी के अनुसार
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में शार्ट सर्किट से हादसा मिला है। इसमें किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है। होटल मालिक को लाखों रुपये की आर्थिक हानि जरूर हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here