रॉस टेलर ने किया खुलासा, कहा- राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे थप्पड़ मारे थे

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स पर बड़े आरोप लगाए हैं। टेलर ने चौंकाने वाले खुलासे में यह बताया है कि राजस्थान की टीम के मालिक ने उन्हें तीन-चार थप्पड़ लगाए थे। यह वाकया आईपीएल 2011 का है। रॉस टेलर उसी सीजन में राजस्थान के लिए खेले थे। उसके बाद उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीद लिया था।

टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में इस घटना के बारे में बताया है। ‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड’ पर छपी खबर के मुताबिक, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट होने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों में से एक ने उन्हें थप्पड़ा मारा था।

टेलर ने कहा, ”उस मैच में हम 195 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। मैं खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गया था। मैच के बाद टीम, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े लोग होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बार में थे। वहां पर शेन वॉर्न के साथ लिज हर्ले भी थीं।  टीम के मालिकों में से एक मेरे पास आए और कहा रॉस हमने आपको शून्य पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर नहीं दिए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”इतना कहने के बाद उन्होंने मुझे तीन-चार थप्पड़ मार दिए। वह हंस रहा था। हालांकि, थप्पड़ तेज नहीं था, लेकिन मुझे यकीन है कि वह हंसने का नाटक कर रहा था। उन परिस्थितियों में मैं इसका मुद्दा नहीं बनाने वाला था, लेकिन मैं कई पेशेवर खेलों के माहौल में इसकी उम्मीद नहीं कर सकता था।”

रॉस टेलर 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के सदस्य थे। 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था। इसके बाद टेलर दिल्ली डेयरडेविल्स में चले गए। 2013 में वह पुणे वॉरियर्स की टीम से जुड़ गए। उन्होंने 55 आईपीएल मैचों में 25.43    की औसत से 1017 रन बनाए थे। टेलर का स्ट्राइक रेट 123.72 का रहा था।

टेलर ने आगे बताया, ”जब आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं तो आप इस बात को साबित करने का प्रयास करते हैं कि आप इन पैसों के लायक हैं। जो आपको ज्यादा पैसे देते हैं वह आपसे वैसी ही उम्मीदें रखते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here